Placeholder canvas

अगर यह खिलाड़ी ना होता फ्लॉप, तो शायद कभी ना मिलता पृथ्वी को भारतीय टीम में मौका

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में एक शानदार 134 रन का शतक लगाया था. बता दें, कि इस दौरान पृथ्वी के बल्ले से शानदार 19 चौके निकले थे.

पृथ्वी शॉ को शिखर धवन के फ्लॉप होने के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला हैं. बता दें, कि शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

जिसके चलते पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया.

पृथ्वी शॉ ने यह अवसर काफी अच्छी तरह से भुनाया. वह इंडिया ए के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते चयन कर्ताओं ने उन्हें भारतीय सीनियर टीम में भी मौका दिया.

पृथ्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगाकर अपनी काबिलियत का एक नमूना भी पेश कर दिया.