Placeholder canvas

अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर टीम में शामिल ना करने का हर्जाना भुगता भारत अंडर-19 टीम ने

भारत अंडर-19 की टीम श्रीलंका दौरे पर गई हुई है. जहां भारत की अंडर-19 टीम श्रीलंका की अंडर-19 के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.

इस सीरीज में भारत की अंडर-19 टीम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल है.

हालाँकि, अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है. तीसरे वनडे मैच में भी अर्जुन भारतीय टीम के लिए नहीं खेले और इसका खामियाजा भारत की अंडर-19 टीम को 7 रन कि एक करीबी हार से भुगतना पड़ा.

दरअसल तीसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है और पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 कि बढ़त बना ली है.

पहले खेलते हुए श्रीलंका की अंडर-19 टीम 49.3 ओवर में 220 रन पर आउट हो गई थी. इस लक्ष्य के जवाब में भारत की अंडर-19 टीम भी 49.3 ओवर में 213 रन पर ही आल आउट हो गई और भारत को इस मैच में 7 रन के करीबी अंतर से हार मिल गई.

अब देखना दिलचस्प रहेगा, कि लगातार दो वनडे मैचों में हार के बाद चौथे वनडे में अर्जुन को शामिल किया जाता है या नहीं.