Placeholder canvas

अर्जुन तेंदुलकर को किया प्लेइंग इलेवन से नजरअंदाज, तो भारत की अंडर-19 टीम को मिली 6 विकेट से हार

भारत की अंडर-19 टीम इनदिनों श्रीलंका में है और श्रीलंका की अंडर-19 टीम से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. भारत की अंडर-19 टीम और श्रीलंका की अंडर-19 टीम के बीच गुरूवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच को श्रीलंका कि अंडर-19 टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है.

इस मैच का टॉस इंडिया अंडर-19 की टीम ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया अंडर-19 की टीम 47 ओवर में महज 193 रन बनाकर आउट हो गई थी.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 64 गेंदों पर 49 रन कि पारी पवन शाह ने खेली थी. वही टीम के लिए आयुष बदोनी ने भी 36 रन बनाये. श्रीलंका के लिए पी दुलशान ने 3 विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की अंडर-19 टीम ने यह लक्ष्य 45.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

लगातार इस दुसरे वनडे मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टीम कि प्लेइंग इलेवन से बहार रखा गया.