Placeholder canvas

भारतीय टीम को मिला नया ऑलराउंडर, हार्दिक पंड्या के लिए बजी खतरें की घंटी

कमलेश नगरकोटी भारतीय अंडर-19 टीम के उभरते हुए युवा ऑलराउंडर है. कमलेश अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप का चैंपियन बना चुके है.

कमलेश नगरकोटी को भारत के सबसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. कमलेश एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. वह 140 किमी की औसत रफ़्तार से गेंदबाजी भी कर सकते है और विकेट पर टिक का कर बल्लेबाजी भी कर सकते है.

उनका अब तक का छोटा सा क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में तो भारत को चैंपियन बनाया ही है साथ में वह अबतक अपनी घरेलू टीम राजस्थान के लिए भी 8 लिस्ट ए करियर के मैच खेल चुके है. इन 8 लिस्ट ए करियर के मैच में वह बल्लेबाजी में 30 की औसत से 120 रन बना चुके है. वही 4.95 की शानदार इकॉनामी रेट से 9 विकेट भी हासिल कर चुके है.

कमलेश नगरकोटी भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेल सकते है. कमलेश ने भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए खतरें की घंटी जरुर बजा दी है. अगर हार्दिक पंड्या अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो चयनकर्ता उनके विकल्प के तौर पर कमलेश नगरकोटी के चयन पर जरुर विचार करेंगे.

Screenshot 69