Placeholder canvas

क्रिस गेल की 6, 6, 6, 6, 6, 4, 4, 4, 4, 4, 4 की तूफानी पारी भी नहीं दिला पाई वेस्टइंडीज को जीत

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों कि वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच 28 जून को खेला गया. इस मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने 18 रन से जीत लिया है.

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 301 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

बांग्लादेश के लिए ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक शानदार 103 रन का शतक लगाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए क्रिस गेल ने विस्फोटक शुरूआत की थी. गेल ने 66 गेंदों पर 73 रन की एक तूफानी पारी खेली.

क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 5 छक्के व 6 शानदार चौके भी लगाये. हालाँकि, क्रिस गेल की इस तूफानी पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

वेस्टइंडीज की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 283 रन ही बना पाई और यह मैच बांग्लादेश कि टीम ने 18 रन के अंतर से जीत लिया. बांग्लादेश की टीम ने इस मैच के साथ सीरीज को भी 2-1 के अंतर से जीत लिया है.