Placeholder canvas

चौथे टेस्ट मैच से इन 7 खिलाड़ियों को बाहर रखेंगे कप्तान विराट कोहली !

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है.

भारतीय टीम अगर यह टेस्ट मैच जीत लेगी, तो भारत इस सीरीज को भी 2-2 से बराबर कर लेगा. वही अगर भारत इस मैच में हार गया, तो इंग्लैंड की टीम सीरीज जीत जाएगी.

भारत इस मैच में अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा. बता दें, कि भारत के दल में कुल 18 खिलाड़ी शामिल है और इन 18 में से भारत 11 बेस्ट खिलाड़ियों को चुनेगा और 7 खिलाड़ी टीम से बाहर रहेंगे.

चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.

इन सभी 7 खिलाड़ियों को कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते है. बाकि ग्यारह खिलाड़ी भारत को जीत दिलाने के लिए मैदान पर उतर सकते है.