Placeholder canvas

तीसरे टेस्ट में अगर भारत का खेला यह मध्यक्रम, तो जीत हो सकती है पक्की !

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम को अगर सीरीज में बने रहना है, तो उसे ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जरुर जीत हासिल करनी होगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का यह तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 18 अगस्त से शुरू होना है. भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मैच में अबतक फ्लॉप साबित हुए है.

भारतीय मध्यक्रम के रीड की हड्डी कहे जाने वाले अजिंक्य रहाणे और दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन तो इस सीरीज में बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा है, इसलिए अगर तीसरे टेस्ट में भारत चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, करुण नायर और ऋषभ पंत के साथ भारतीय टीम का मध्यक्रम खेले तो यह भारतीय टीम को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है.

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर करुण नायर और नंबर-6 पर ऋषभ पंत के साथ मैदान पर खेलने उतरे, तो यह भारतीय टीम को बहुत बड़ा फायदा पहुंचा सकता है. भारतीय टीम अपने मध्यक्रम के दम पर यह तीसरा टेस्ट मैच जीत भी सकती है.