Placeholder canvas

धवन, पुजारा और राहुल के लिए बजी खतरे की घंटी, भारत को मिला नया युवा ओपनर बल्लेबाज

भारतीय टीम इनदिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां भारत की टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज से पहले ओपनर बल्लेबाजों को लेकर बहुत बातें हुई है. भारत के पास इस टेस्ट सीरीज में मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल के रूप में तीन ओपनर बल्लेबाज शामिल है.

भारत के इन तीनो ही ओपनर बल्लेबाजों के लिए खतरें कि घंटी बज चुकी है, क्योंकि भारत को अब एक और शानदार ओपनर बल्लेबाज मिल गया है. जिसका नाम पृथ्वी शॉ है.

पृथ्वी शॉ अपने 12 प्रथम श्रेणी मैचों में ही 6 शतक लगा चुके है. पृथ्वी शॉ ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए एक 188 रन की वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार पारी खेली थी.

उन्होंने अपनी इस शानदार पारी से चयनकर्ताओं को अपने बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. पृथ्वी शॉ का शानदार फॉर्म में होना भारतीय टीम के तीनों ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल के लिए एक अच्छी बात नहीं है.

यह तीनों ही ओपनर बल्लेबाजों के लिए पृथ्वी ने खतरें की घंटी बजा दी है. तीनो में से कोई भी खराब प्रदर्शन करता है, तो उसे पृथ्वी रिप्लेस कर सकते है.