Placeholder canvas

नंबर-4 पोजीशन पर भारत के पांच सबसे कामयाब बल्लेबाज

आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में भारत के पांच ऐसे खिलाडियों का नाम बताएंगे. जो भारत के लिए नंबर पांच की पोजीशन पर सबसे कामयाब रहे है.

सचिन तेंदुलकर 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ने भी अपने करियर के शुरूआती मैचों में 1994 के दौरान व 2001-02 के बीच नंबर-4 के क्रम पर बल्लेबाजी की हुई है.

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 61 मैचों में नंबर-4 में बल्लेबाजी की जिसमे सचिन तेंदुलकर ने 38.35 की शानदार औसत से कुल 2059 रन बनाये.

दलीप वेंगसरकर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दलीप वेंगसरकर ने भी भारतीय टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी की हुई है. उन्होंने 120 वनडे मैच खेले है. जिसमे से उन्होंने 71 मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की उन्होंने इस पोजीशन पर खेलते हुए 37.51 की औसत से 2138 रम बनाये.

उनका करियर औसत उनके नंबर-4 पर बनाये गए औसत से कम था उनका बल्लेबाजी करियर औसत 34.73 का रहा है.

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भी नंबर-4 की पोजीशन पर अच्छा काम किया हुआ है. राहुल द्रविड़ ने नंबर-4 पर खेलते हुए 102 पारियां खेली हुई है. जिसमें राहुल द्रविड़ ने 36.27 की औसत से 3301 रन बनाये हुए है. राहुल ने वैसे अपने वनडे करियर के 318 मैचों में 39.14 की शानदार औसत के साथ 10889 रन बनाये हुए है.

युवराज सिंह 

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने इस नंबर पर भारत के लिए बहुत साल बल्लेबाजी की हुई है. उन्होंने अपने वनडे करियर की 278 पारियों में से 108 पारी नंबर-4 पर खेली है.

युवराज सिंह ने 35.12 की औसत व 90 के स्ट्राइक रेट से 3415 रन बनाये हुए है. युवराज ने नंबर-4 पर खेलते हुए 150 रन का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया हुआ है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन 

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस लिस्ट में आते है उनका भी भारत के लिए नंबर-4 में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 137 बार नंबर-4 की पोजीशन में बल्लेबाजी की है जिसमे उन्होंने 36.92 की औसत से 4605 रन बनाये है. वह भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते है.