Placeholder canvas

पहले दिन विराट के इस एक निर्णय ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, इंग्लैंड 9 विकेट पर 285 रन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने एक अहम निर्णय से पहले दिन भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

दरअसल, भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम के 285 रन पर ही 9 विकेट हासिल कर लिए है.

भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय काफी हद तक टीम के कप्तान विराट कोहली को जाता है, क्योंकि उन्होंने मैदान पर काई अच्छे फैसले लिए है. विराट ने एक निर्णय तो ऐसा लिया है. जिससे भारतीय टीम को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचा है.

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज 7वें ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी दे दी थी और उन्होंने भी अपने कप्तान को निराश ना करते हुए जल्द ही अपने स्पैल में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक का विकेट भारत को दिला दिया था.

गेंदबाजो ने मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के स्पिनर अश्विन ने जहाँ 4 विकेट हासिल किये है. वही शमी ने 2 और इशांत व उमेश यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया है.