Placeholder canvas

पांचवे टेस्ट में विराट कोहली द्वारा लिए गए इस निर्णय से हर कोई काफी हैरान

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 सितंबर से शुरू हो गया है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा निर्णय लिया है. जिसे हर कोई काफी हैरान है.

दरअसल, कप्तान विराट कोहली ने टीम की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर को शामिल नहीं किया और उनकी जगह युवा हनुमा विहारी को शामिल कर दिया.

करुण नायर को पहले टेस्ट मैच से ही इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया था, लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया. वहीं हनुमा विहारी को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में मौका मिला था. उन्हें सीरीज के चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में तो जगह नहीं मिली, लेकिन सीरीज के पांचवे टेस्ट में हनुमा को शामिल कर लिया गया है.

करुण नायर से पहले युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी का टीम में चयन करना, विराट का काफी चौंकाने वाला फैसला है.