Placeholder canvas

पांच मैच की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी होगा भारत के लिए सबसे अहम

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच 1 अगस्त से पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को अपने कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीदें है.

दरअसल विराट कोहली के लिए इंग्लैंड का साल 2014 का दौरा कुछ ख़ास नहीं रहा था, इसलिए भारतीय टीम के कप्तान विराट से उम्मीदें है, कि वह इस बार साल 2014 कि भी कसर निकाले.

निश्चित रूप से विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे, लेकिन उनसे भी अहम भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में हार्दिक पंड्या हो सकते है.

दरअसल, हार्दिक पंड्या एक ऑलराउंडर है और वह विभाग में ही योगदान देने कि क्षमता रखते है. वह निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते है. भारतीय टीम को विकेट भी निकाल कर दे सकते है और उनकी फील्डिंग भी लाजवाब है, इसलिए निश्चित तौर पर इस दौरे में हार्दिक पंड्या भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक होने वाले है.

हार्दिक पंड्या से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें है, अब देखना दिलचस्प होगा, कि वह इन उम्मीदों पर खरें उतरते है या नहीं.