Placeholder canvas

क्रिकेट का वो बदनसीब खिलाड़ी, जो अपने वनडे क्रिकेट करियर में खेल पाया 299 मैच

आज हम आपको अपने इस खास लेख में उस खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिस खिलाड़ी ने 299 वनडे मैच खेले और सिर्फ एक वनडे मैच से वह खिलाड़ी अपना 300 वनडे मैच खेलने से चूक गया.

आपको बता दें, कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा है. ब्रायन लारा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 299 वनडे मैच खेल पाये. वह अपने 300 वनडे मैच खेलने से एक मैच चुक गये.

आपको बता दें, कि साल 2007 में ब्रायन लारा ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत 9 नवंबर 1990 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची के मैदान पर की थी. वहीं उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच साल 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन के मैदान पर खेला था.

ब्रायन लारा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 10000 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं. ब्रायन लारा ने 299 वनडे मैचों में 40.17 की शानदार औसत से 10405 रन बनाए हुए हैं.

अगर ब्रायन लारा की हम टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने कुल 132 टेस्ट मैच खेले हुए हैं. जिसमें उन्होंने 52.89 की औसत से 11953 रन बनाए हुए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की सर्वाधिक पारी भी खेली हुई है. उनसे ज्यादा रन की पारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी और बल्लेबाज ने नहीं खेली हुई है. लारा 300 वनडे खेलने से एक वनडे मैच चुकने पर थोड़ा बदनसीब जरुर रहे है.