Placeholder canvas

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम देखकर समझ से परे है चयनकर्ताओं के ये तीन फैसले

इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरिज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को हो गया था. भारतीय टीम के इस चयन में तीन ऐसे फैसले थे. जो बिलकुल समझ से परे थे.

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है. चयनकर्ताओ का यह फैसला समझ से परे है, क्योंकि रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी है और उन्होंने वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक भी लगाया था. रोहित शर्मा को इस महत्वपूर्ण सीरीज में जगह ना देना एक चौंकाने वाला फैसला है.

नवदीप सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें बिना मौका दिए टीम से बहार कर दिया गया है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है. यह भी काफी चौंकाने वाला फैसला है.

इंग्लैंड कि पिचें तेज गेंदबाजो को मदद करती है ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन जैसे तीन स्पिनर टीम में शामिल किये है. तीन स्पिनरों को ही इंग्लैंड कि तेज पिचों में शामिल करना समझ से परे फैसला है.