Placeholder canvas

भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में मिली हार के तीन बड़े कारण

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें, कि भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक पारी व 159 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय टीम अपनी इस हार के साथ सीरीज में भी 2-0 से पीछे हो गई है. हम आपकों भारतीय टीम की हार के तीन बड़े कारण बताएंगे.

  1. भारतीय टीम ने मैच में तीसरा स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज नहीं खिलाया. पिच के लिहाज से एक और तेज गेंदबाज खिलाना जरुरी था.

2. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने प्रमुख स्पिनर अश्विन को 39वें ओवर में गेंदबाजी सौपी. एक प्रमुख स्पिनर को इतने देर से गेंदबाजी देना सही नहीं था. यह भी भारतीय टीम की हार का एक बड़ा कारण बना.

3. भारतीय टीम ने इस पिच में अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव भी शि नहीं किया. यह पिच स्पिनरों के लिए नहीं थी, लेकिन भारत ने कुलदीप यादव को शामिल किया और वह मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए.