Placeholder canvas

भारतीय टीम ने की अगर ये बड़ी गलती, तो आयरलैंड के खिलाफ मिल सकती है पहले टी-20 में हार

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 27 जून बुधवार को खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम अगर टॉस जीतकर बल्लेबाजी लेती है, तो भारतीय टीम की यह एक बड़ी गलती हो सकती है और पहले बल्लेबाजी चुनने के चलते भारतीय टीम को हार का भी सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल, भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच होने वाला यह पहला टी-20 मैच डबलिन के मैदान पर खेला जाना है और इस मैच पर बारिश की भी संभावना है.

आपको बता दें कि आयरलैंड में बहुत बारिश होती है और इस मैच पर भी बारिश बताई गई है बारिश से प्रभावित मैच में हमेशा ही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है और उसके डगलस लुईस नियम के तहत जीतने के चांस बहुत अच्छे होते है.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी चाहिए, अन्यथा भारतीय टीम को बारिश के कारण नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. अगर भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करती है, तो इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है.