Placeholder canvas

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच धोनी के पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

लो दोस्तों, हम बात करने जा रहे उस खिलाडी की जिसने शुक्रवार को क्रिकेट के सभीफार्मेटो से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

जी हां, दोस्तों हम बात करने जा रहे है सुब्रमणियम बद्रीनाथ की. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार बद्रीनाथ ने 31 अगस्त को क्रिकेट के सभी फार्मेटो से संन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा कर दी है, बद्रीनाथ का जन्म 30 अगस्त 1980 को हुआ.

इन्होने भारत लिए पहला टेस्ट मैच फ़रवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, इस मैच में एक और खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला वह रिद्धिमान साहा थे.

बद्रीनाथ ने वनडे का पहला मैच 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला, इसके आलावा इन्होने चेन्नई, आरसीबी व तमिलनाडु आदि टीमों के लिए भी खेला है.

आईपीएल में इनके 11 अर्धशतक है. फर्स्ट क्लास के बेहतरीन खिलाड़ियों में सुमार बद्रीनाथ ने 145 मैचौ में 32 शतक, 45 अर्धशतक मिलाकर कुल 10245 रन बनाये.

हालाँकि, बद्रीनाथ को भारत की तरफ से ज्यादा मैच खेलने मौका नहीं मिला. उन्होंने 2 टेस्ट मैचो की 3 इनिंग मे 21 की औसत से 63 रन बनाए, इनका सर्वाधिक स्कोर 56 रहा है, तथा वनडे के 7 मैचों की 6 इनिंग में लगभग 16 की औसत से 79 रन बनाये, वनडे में इनका सर्वाधिक स्कोर 27 रहा है.

बता दें, जब बद्रीनाथ आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते थे. तब वह धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी हुआ करते थे.