Placeholder canvas

भारत के इन दो दिग्गज स्पिनरों को बैठना पड़ सकता है पहले टेस्ट से बाहर

भारतीय टीम 1 अगस्त को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड का मुकाबला उसी की धरती में करने के लिए तैयार है. इंग्लैंड और भारत दोनों ही विश्व क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक है, इसलिए यह जंग रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

भारत की टीम के पास इस सीरीज में कुल 3 स्पिनर है और अगर भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजो के साथ मैदान पर उतरी है, तो वह सिर्फ एक स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी.

आपकों बता दें, कि जिस प्रकार कि एजबेस्टन कि पिच दिखाई दे रही है. उसे देखते हुए भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है.

एक स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकती है. ऐसे में कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा दोनों ही दिग्गज स्पिनरों को टीम कि प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा.

रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर है और वह निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है, इसलिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में अश्विन को ही टीम में मौका दे सकते है.