Placeholder canvas

भारतीय टीम को मिला नया रोहित शर्मा, हावभाव से लेकर खेलने का अंदाज तक सब रोहित जैसा

इनदिनों इंडिया ए की टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां इंडिया ए की टीम ने पांच मैच खेल लिए है और चार मैचों में वहां जीत हासिल कर ली है.

इंडिया की टीम की सफलता के पीछे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का बहुत बड़ा हाथ रहा है. मयंक अग्रवाल ने इंडिया ए के लिए इन पांच मैचों में तीन तो शतक बनाये है.

मयंक अग्रवाल ने जहां काउंटी टीम लिस्टरशायर के खिलाफ 151 रन का नाबाद शतक लगाया था. वही मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड ए की टीम के खिलाफ भी 112-112 रन के शतक लगाये थे.

मयंक अग्रवाल जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे है उसे देखते हुए लग रहा है, कि भारतीय टीम को नया रोहित शर्मा जल्द ही मिलने वाला है. मयंक अग्रवाल के हावभाव से लेकर खेलने का अंदाज तक सब रोहित शर्मा जैसा ही है.

वह रोहित की तरह मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स खेल रहे है. साथ ही वह ओपनिंग में बड़े-बड़े स्कोर बना रहे है. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि वह जल्द ही भारत की सीनियर टीम में भी अपनी जगह बना लेंगे. मयंक अग्रवाल ने 2017-18 रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन भी बनाये थे.