Placeholder canvas

ये रहे भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर

भारतीय टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई बड़े-बड़े स्कोर बनाये हुए है और आज इसी के चलते हम आपकों अपने इस खास लेख में भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर के बारे में ही बताएंगे.

759/7d

भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 759/7 है. भारतीय टीम ने अपना यह बड़ा स्कोर इंग्लैंड की टीम के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर साल 2016 में बनाया था. भारतीय टीम ने इस मैच में 190.4 ओवर खेले थे और भारत का रन-रेट 3.98 का रहा.

726/9d

भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 726/9 है. भारतीय टीम ने अपना यह बड़ा स्कोर श्रीलंका की टीम के खिलाफ मुंबई के मैदान पर साल 2009 में बनाया था. भारतीय टीम ने इस मैच में 163.3 ओवर खेले थे और भारत का रन-रेट 4.44 का रहा था.

707

भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 707 है. भारतीय टीम ने अपना यह बड़ा स्कोर श्रीलंका की टीम के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर साल 2010 में बनाया था. भारतीय टीम ने इस मैच में 225.2 ओवर खेले थे और भारत का रन-रेट 3.13 का रहा था.

705/7d

भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर 705/7 है. भारतीय टीम ने अपना यह बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ सिडनी के मैदान पर साल 2004 में बनाया था. भारतीय टीम ने इस मैच में 187.3 ओवर खेले थे और भारत का रन-रेट 3.76 का रहा था.

687/6d

भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर 687/7 है. भारतीय टीम ने अपना यह बड़ा स्कोर बांग्लादेश की टीम के खिलाफ हैदरबाद के मैदान पर साल 2017 में बनाया था. भारतीय टीम ने इस मैच में 166.0 ओवर खेले थे और भारत का रन-रेट 4.13 का रहा था.