Placeholder canvas

हार की जिम्मेदारी नहीं लेते रवि शास्त्री, ये आदत खड़े कर रही उन पर बड़े सवाल

भारतीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री ने अपना कोचिंग पद श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2017 में संभाला था. चैंपियंस ट्राफी 2017 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया था.

जिसके बाद टीम का अगला कोच रवि शास्त्री को बनाया गया था. टीम के कोच रवि शास्त्री की एक आदत उन पर अब सवाल खड़े कर रही है.

दरअसल, टीम के कोच रवि शास्त्री भारत की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आते है. वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से अधिकतर बचने की कोशिश करते है. वह अपने जूनियर कोच संजय बांगर व भरत अरुण को अधिकतर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजते है, लेकिन खुद ना के बराबर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते है.

रवि शास्त्री की ये आदत अब उन पर सवाल खड़े कर रही है. कुछ लोग कह रहे है, कि वह आखिर क्यों अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है. जब भारत हारता है, तो क्यों सवालों का जवाब देने मीडिया में नहीं आते है.

रवि शास्त्री से पहले रहे कोच अनिल कुंबले, डंकन फ्लेचर और गैरी क्रिस्टन अधिकतर प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ही आया करते थे.