Placeholder canvas

राजस्थान रॉयल की टीम अपने इस सबसे महंगे गेंदबाज को आईपीएल 2019 से पहले कर सकती है रिलीज

जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के दसवें सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 24 विकेट लिए थे.

इसी को देखते हुए 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने साढ़े ग्यारह करोड़ रूपये में उन्हें खरीदा था. बता दे, किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स भी उनको लेना चाहती थी, लेकिन रॉयल्स ने ये बाजी मार ली थी.

लेकिन उनकी रकम के मुताबिक आईपीएल 2018 में जयदेव उनादकट का प्रदर्शन नहीं रहा था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में जमकर रन लुटाए थे,

15 मैचों में जयदेव ने 486 रन दिए थे और कुल 11 विकेट ही चटकाने में वो कामयाब हो पाए थे. इनके आईपीएल 2018 के ख़राब प्रदर्शन के कारण राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2019 से पहले जयदेव को अपनी टीम से रिलीज़ कर सकती है.

बता दें, कि जयदेव उनादकट भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में अपने खराब प्रदर्शन के कारण वह भारतीय टीम से भी बाहर हो गए थे.