Placeholder canvas

अगर यह खिलाड़ी ना होता फ्लॉप, तो रोहित शर्मा आज ना बना पाते शानदार ओपनर बल्लेबाज

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं. वही T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के दो शतक लगाए हुए हैं.

आपको बता दें, कि रोहित शर्मा को गौतम गंभीर के ओपनिंग में फ्लॉप होने के बाद ओपनिंग बल्लेबाजी सौंपी गई थी. साल 2013 के दौरान ओपनिंग में गौतम गंभीर कुछ खास नहीं कर पा रहे थे और बार-बार फ्लॉप साबित हो रहे थे इसके बाद चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर को टीम से बाहर कर दिया था और इसके बाद उस समय टीम के कप्तान रहे धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनिंग में मौका देना शुरु कर दिया.

रोहित शर्मा ने भी अपने कप्तान एमएस धोनी को निराश नहीं किया था और जमकर ओपनिंग में रन बनाने लगे थे और तब से लेकर आज तक रोहित शर्मा ने अपना स्थान टीम में पूरी तरह से पक्का कर लिया है और आज वह भारतीय टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई हुई हैं.