Placeholder canvas

विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 6 साल बाद मिल सकती है इस दिग्गज को टीम इंडिया में जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को मेहमान टीम के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। खेले जाने वाले इस रोमांचक सीरीज मेें टीम इंडिया के स्क्वायड में गौतम गंभीर को मौका दिया जा सकता है।

दरअसल हाल ही में गौतम गंभीर ने विजय हजारे ट्राॅफी के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शऩ किया था। इसके अलावा उनके पास अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट का खासा अनुभव है, हालांकि उन्होंने अर्न्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ दिंसबर 2012 के दौरान खेला था।ऐसे में अगर वे टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो उनकी वापसी कुल 6 साल के बाद होगी।

गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने अब तक अपने अर्न्तराष्ट्रीय करियर के दौरान 37 टी20 मैच और 147 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट करियर के दौरान कुल 58 मैच खेला है। ऐसे में उनके हालिया प्रदर्शन और अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट का खासा अनुभव को देखते हुए टी20 टीम इंडिया में जगह देने के बारे में टीम के सेेलेक्टर जरूर सोच  सकते हैं।