Placeholder canvas

विश्व का एकमात्र गेंदबाज, जिसने 500 या हजार नहीं, बल्कि लिए पूरे 4204 विकेट

आज हम आपको उस खिलाड़ी का नाम बताने वाले हैं. जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 या 1000 नहीं, बल्कि पूरे 4204 विकेट अपने नाम किए हुए हैं.

जी हां, आप सुनकर चौक जरूर गए होंगे, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक इंग्लैंड के गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे 4204 विकेट हासिल किए हुए हैं

आपको बता दें, कि इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज विलफर्ड रोड्स ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 4204 विकेट हासिल किए हुए हैं. उन्होंने 4204 विकेट टेस्ट क्रिकेट व प्रथम श्रेणी क्रिकेट को मिलाकर किया हुआ है

आपको बता दें, कि इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज विलफर्ड रोड्स ने 4204 में से 127 विकेट इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में प्राप्त किये. वही उन्होंने बाकी बचे हुए अपने विकेट प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हासिल किए है.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.6 की औसत से 127 विकेट हासिल किए है. वही उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1110 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने कुल 4204 विकेट हासिल किए हैं.

उन्होंने कुल 32 साल तक क्रिकेट खेला. उन्होंने 1899 में अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वहीं उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट का डेब्यू 1898 में किया था. उन्होंने कुल 1930 तक क्रिकेट खेला. उनकी मृत्यु से 96 वर्ष की उम्र में 1973 में हुई थी.

Screenshot 44 3