Placeholder canvas

इस युवा खिलाड़ी का शरीर नहीं सहवाग जैसा, लेकिन खेलने का अंदाज बिलकुल सहवाग जैसा

जिस तरह इनदिनों भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी कर रहे है. उसे देखते हुए लगता है, कि भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ के रूप में नया वीरेंद्र सहवाग मिल गया है.

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2018 में भी शानदार प्रदर्शन किया था और अब वह इनदिनों इंडिया ए टीम के साथ है और इंडिया ए टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है. वह शुरूआत से ही गेंदबाजो पर हावी हो जाते है और शानदार प्रदर्शन करते है.

पृथ्वी शॉ सहवाग के तरह पॉवरप्ले का बखूबी फायदा उठाते है. वह हवा में सहवाग के तरह शॉट्स खेलने में हिचकिचाते नहीं है. पृथ्वी शॉ इंडिया ए टीम के लिए इंग्लैंड दौरे में अबतक पांच मैचों में दो शतक व एक अर्धशतक लगा चुके है.

उन्हें देखकर वीरेंद्र सहवाग की याद ताजा हो जा रही है. पृथ्वी शॉ का हावभाव व खेलने का अंदाज बिलकुल सहवाग जैसा है.

पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार को इंडिया ए के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 90 गेंदों पर 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी से सहवाग की याद आ रही थी. उन्होंने कई ऐसे शॉट अपनी इस पारी में दिखाये जिसे सहवाग की याद ताजा हो गई. हालाँकि पृथ्वी कदकाठी में दुबले-पतले है. उनका शरीर सहवाग जैसा नहीं है.

Screenshot 27 2