Placeholder canvas

धवन का अगर जारी रहता है ऐसे ही खराब फॉर्म, तो जल्द यह युवा खिलाड़ी करेगा रिप्लेस !

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म पिछले दो मैचों से बहुत खराब चल रहा है. शिखर धवन जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मात्र 4 रन ही बना पाये. वही दुसरे टी-20 मैच में भी वह सस्ते में आउट हो गये थे और मात्र 10 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गये थे.

अगर उनका यह खराब फॉर्म आगे भी जारी रहता है, तो उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम के युवा कप्तान पृथ्वी शॉ रिप्लेस भी कर सकते है. वर्तमान में पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में है और जहां उन्हें मौका मिल रहा है. वह वहां रन कर रहे है.

पृथ्वी शॉ ने पहले अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर जमकर रन बनाये थे. वही उसके बाद उन्होंने आईपीएल 2018 में भी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कई शानदार पारियां खेली थी. वही इसके बाद इंग्लैंड में हुई ट्राई सीरीज के दौरान उन्होंने 6 मैचों में 2 शतक व 1 अर्धशतक लगाया था.

उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. वह एक स्पेशलिस्ट ओपनर बल्लेबाज है, इसलिए अगर धवन खराब प्रदर्शन करते है, तो चयनकर्ता धवन के स्थान पर पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दे सकते है.