Placeholder canvas

कनाडा टी-20 लीग : सुनील नारायण नाम का आया तूफ़ान, 7 या 8 नहीं बल्कि लगा डाले इतने ज्यादा छक्के

इन दिनों कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग चल रही है और इस लीग में मंगलवार 10 जुलाई को सुनील नारायण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी है.

कनाडा टी-20 लीग में सुनील नारायण ने मोंट्रोल टाइगर्स की टीम से खेलते हुए मात्र 25 गेंदों पर 61 रन बना डाले और अपनी टीम को जीत दिला दी.

अपनी 61 रनों की पारी में सुनील नारायण ने 9 छक्के व एक चौका लगाया. सुनील नारायण को अपनी इस तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज बी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मोंट्रोल टाइगर्स की टीम के लिए सुनील नारायण ने शानदार तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी है. सुनील नारायण की टीम ने 163 रन के इस लक्ष्य का पीछा 17.3 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सुनील नारायण ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था. सुनील नारायण ने अपने चार ओवर में एक मेडन ओवर करते हुए मात्र 25 रन खर्च किये.