Placeholder canvas

IND vs SL: कुलदीप यादव ने किया कमाल तो मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, दूसरे वनडे में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड

भारत vs श्रीलंका: भारत ने श्रीलंका को दूसरे ओडीआई में भी हरा दिया हैं। भारत ने आज एक लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका को चार विकेट से मात दी।

भारत को तरफ से जहां गेंद से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बल्लेबाजी में के एल राहुल ने अर्धशतक लगा टीम को हार से बचा लिया।

भारत vs श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में श्रृंखला में अपराजित रहना जारी रखा है – यह बिना किसी हार के उनकी लगातार 26वीं श्रृंखला जीत हैं।

2. मोहम्मद सिराज ने वनडे में भारत के लिए 2021 के बाद से पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

3. पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक मैच में हार, आज का मैच हार श्रीलंका टॉप में एंट्री हैं

437* – श्रीलंका

436 – भारत

419 – पाकिस्तान

402 – वेस्टइंडीज

390 – जिम्बाब्वे l

4. पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीमें :-

95 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

95* – भारत बनाम श्रीलंका

92 – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

87 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

80 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

5. पुरुषों के वनडे में 5 या उससे नीचे पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीयों द्वारा सबसे धीमा अर्द्धशतक –

108 – एमएस धोनी बनाम वेस्टइंडीज, 2017

100 – रॉबिन सिंह बनाम पाक, 2000

96 – रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009

93 – राहुल द्रविड़ बनाम पाक, 2004

93 – एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019

93 – केएल राहुल बनाम श्रीलंका, आज

6. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी :-

यूनुस अहमद v IND, 1987

प्रवीण आमरे बनाम साउथ अफ्रीका, 1991

नुवानीडु फर्नांडो बनाम भारत, आज

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट:

200 – कुलदीप यादव

180 – ब्रैड हॉग

163 – पॉल एडम्स

129 – तबरेज़ शम्सी

8. कुलदीप यादव के पदार्पण के बाद से भारत के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट:

122 – कुलदीप यादव

113 – युजवेंद्र चहल

99 – जसप्रीत बुमराह

80 – भुवनेश्वर कुमार

66 – मोहम्मद शमी

9. भारत के लिए बतौर कप्तान 20 वनडे के बाद सबसे ज्यादा जीत:

•विराट कोहली – 16 जीत

•रोहित शर्मा – 15*

•कपिल देव – 12

10.  कुलदीप यादव को उनके द्वारा खेले गए अंतराष्ट्रीय मैच में लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।