Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बहुत अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है।

अगर भारतीय टीम ये सीरीज जीत जाती है तो आसानी से फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। इसी के साथ वह लगातार दूसरे WTC फाइनल खेलने वाली टीम बन जायेगी।

ऋषभ पंत चोट के कारण रहेंगे टीम से बाहर, के एस भरत और ईशान किशन को मिलेगा मौका

भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी बेस्ट स्क्वाड के साथ जाना चाहेगी। सबसे ज्यादा इस सीरीज में भारत ऋषभ पंत को मिस करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ऋषभ शानदार रहे है। पर एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण वह कुछ महीने क्रिकेट फील्ड से बाहर ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के टीम का खिलाड़ी बना हीरा, रणजी ट्रॉफी में पहले गेंद से मचाई तबाही, फिर बल्ले से उड़ाई धज्जियां

ऋषभ के बदले ईशान किशन और के एस भरत को बतौर विकेटकीपर टीम से जोड़ा जाएगा। वहीं बहुत लंबे समय से फ्लॉप चल रहे के एल राहुल को अब शायद ही जगह दी जाए।

के एल राहुल को नहीं दी जाएगी जगह

भारत के पास ओपनिंग में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन के विकल्प होंगे। वहीं बहुत समय बाद भारत के टेस्ट में पूर्व उपकप्तान अजिंक्या रहाणे की भी वापसी हो सकती है। अभी रणजी में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी।

जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की होगी वापसी

इसके आलावा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी। भारत के पास ऑल राउंडर में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प होगा।

इसके अलावा कुलदीप यादव को भी बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन के बाद टीम में जगह दी जायेगी। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, उमेश यादव के साथ साथ 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को भी जगह दी जायेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्या रहाणे, के एस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा दूसरा युवराज सिंह, अगर हार्दिक पांड्या ने दिया मौका तो छक्कों की बौछार कर टीम को जिताने की रखता क्षमता