1 गेंद पर ठोक डाले 16 रन! स्टीव स्मिथ ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, 200 के स्ट्राइक से जड़ दिया तूफानी फिफ्टी
1 गेंद पर ठोक डाले 16 रन! स्टीव स्मिथ ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, 200 के स्ट्राइक से जड़ दिया तूफानी फिफ्टी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बल्ले का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले बिग बैश लीग टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।

मगर इस टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ जैसे घरेलू क्रिकेट अभी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बिग बैश लीग खिलाड़ी के बल्ले से अब तक कुल 2 शतक निकल चुके हैं। इतना नहीं नहीं उन्होंने सोमवार को एक गेंद पर टीम के लिए 16 रन बनाए हैं।

बिग बैश लीग टूर्नामेंट में सोमवार को होबार्ट हरिकेनस और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी की टीम ने पारी की शुरुआत का जिम्मा स्टीव स्मिथ और जूस फिलिप्स को सौंपा।

इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लेफ्ट साइड में शानदार छक्का लगाया। मैदानी अंपायर ने इस गेंद को नो गेंद घोषित किया।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: लाइव मैच में अंपायर से भिड़ गए शाकिब, फिर विराट को देखते ही बदल गई चाल, पड़ गए नरम; देखें वीडियो

जोएल पेरिस की 1 गेंद पर बन गए 16 रन

ऐसे में सिडनी की टीम को कुल 7 रन मिले। जोएल पेरिस की अगली गेंद पर वाइट बॉल के लिए 1 रन और चौका जाने के लिए 4 रन सहित कुल मिलाकर 5 रन मिले।

ऐसे में अब तक जोएल पेरिस बगैर कोई लीगल गेंद फेंके 12 रन लुटा चुके थे। उन्होंने अपनी अगली गेंद बीच के स्टंप पर फेंकी जिस पर बल्लेबाज ने लेग साइड की तरफ से गेंद को चौके के लिए निकाल दिया। ऐसे में पेरिस की एक गेंद पर कुल 16 रन आ गए।

स्टीव स्मिथ ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

आपको बताते चलें कि स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के लिए होबार्ट हरिकेनस के खिलाफ 33 गेंदों का सामना करते हुए कुल 66 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके लगाए।

स्टीव स्मिथ के बल्ले से अब तक बीबीएल के इस सेशन में कुल 327 रन आ चुके हैं। बीते शनिवार को इस खिलाड़ी ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेलते हुए 66 गेंदों पर 125 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उस मुकाबले में इस खिलाड़ी के बल्ले से पांच चौके और 9 गगनचुंबी छक्के आए थे।

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ की 66 रनों की शानदार पारी की बदौलत सिडनी की टीम ने मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस को 24 रनों से पराजित किया है। श्रीदेवी द्वारा मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट की टीम निर्धारित 20 ओवर में जैक क्राउली के 49 रनों की बदौलत 156 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी। ऐसे में होबार्ट की टीम को 24 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है।

ये भी पढ़ें : IPL में नहीं मिला खरीदार, अब बना क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, छक्कों की बौछार कर अपनी टीम को दिलाई जीत