Placeholder canvas

3 बल्लेबाज, जो रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहे कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा

डोमेस्टिक सर्किट के जरिए भारत को कई महान खिलाड़ी मिले है। खासकर सेलेक्टर्स की नज़र हमेशा से रणजी ट्रॉफी में रहती हैं। अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम इंडिया तक की राह आसान हो जाती हैं।

हाल में ही 2022- 2023 सीजन की रणजी ट्रॉफी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में अभी से खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोकना शुरू कर दिया हैं। आज हम बात करेंगे तीन ऐसे बल्लीबाजों की जो इस सीजन रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा रहे हैं।

1. जय गोहिल

चेतेश्वर पुजारा को अपना आइडल मानने वाले सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को चेतेश्वर के ही जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। अपने आइडल की ही तरह उन्होंने एक बहुत सधी हुई और लंबी पारी खेल, सबका दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने किया नजरअदांज, रोहित शर्मा भी नहीं दिए भाव, अब केएल राहुल की कप्तानी में पलटी किस्मत

जय गोहिल ने 246 गेंदों पर 227 रन बना कर अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति पर ला दिया हैं। साथ ही मौजूदा रणजी ट्रॉफी में वह हाईएस्ट स्कोरर है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 32 चौके और 2 छक्के लगाए। अगर वह इसी तरह खेलते रहे तो वह आने वाले समय में टीम इंडिया में चेतेश्वर के विकल्प के रूप में जुड़ सकते हैं।

2. सुयश प्रभुदेसई

गोवा के लिए खेलने वाले और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा प्रभुदेसाईं ने इस बार रणजी में बल्ले से खूब रन बनाए। गोवा के लिए खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में डबल सेंचुरी लगाई।

उन्होंने 416 गेंदों पर 212 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 29 चौके लगाए। वह इस टूर्नामेंट में तीसरे हाईएस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में पहले ही जगह बना चुका ये खिलाड़ी आने वाले समय ने भारत के लिए खेलता हुआ नज़र आ सकता हैं।

3. प्रियंक पांचाल

इंडिया A की अगुवाई कर चुके प्रियंक, रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दो पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। राइट हैंडेड इस बैट्समैन ने अभी तक एक मैच 190 रन बना लिए हैं।

जिसमें उनका हाईएस्ट 111 रहा। इस दौरान उन्होंने तीस चौके लगाए हैं। पहले ही इंडिया A में जगह बना चुके ये खिलाड़ी ने रणजी में अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में एंट्री का दावा ठोक दिया हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कुलदीप यादव की फिरकी के आगे बेबस दिखी बांग्लादेश, 150 रन पर सिमटी पूरी टीम, भारत के पास 254 रन की बढ़त