Placeholder canvas

IND vs SA: तीसरे T20 में समझ से परे रहे रोहित शर्मा के ये 3 फैसले, टीम इंडिया को 49 रनों से मिली शर्मनाक हार

तीन टी20 मैचों के आखिरी टी20 मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से 49 रन से मात मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने बोर्ड पर 227 रन लगाए। वहीं भारत की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई।

ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने का टीम इंडिया का सपना पूरा नहीं हो पाया, हालांकि 3 मैच की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की।

तीसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा के कई ऐसे फैसले समझ से परे रहे, जो टीम इंडिया के हार के प्रमुख वजह बने। आखिरी रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दो टी20 जीतने वाले टीम इंडिया क्यों क्लीन स्वीप में नाकाम रही और टी20 मैच में 49 रनों के बड़ें अंतर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामाना करना पड़ा। यहां जानते हैं-

1.भारी पड़ गई बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़

रोहित से सबसे बड़ी गलती 5 बल्लेबाज़ों के साथ तीसरे टी20 में जाना है। इसके साथ ही बल्लेबाजी क्रम में अत्यधिक बदलाव करना रहा। तीसरे टी20 में टीम इंडिया सिर्फ 5 प्योर बल्लेबाज के साथ उतरी थी। इसमें से रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए।

टीम इंडिया के पास कम से कम एक और बल्लेबाज होना चाहिए था। एक कम बल्लेबाज के चलते भारतीय टीम एक भी अच्छी साझेदारी नहीं कर पाई। ऐसे में यह फैसला कप्तान रोहित का समझ से परे नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 49 रनों से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

2. केएल राहुल या विराट कोहली में से किसी एक को प्लेइंग 11 में करना चाहिए था शामिल

कप्तान रोहित शर्मा को कम से कम के एल राहुल या विराट कोहली में से एक को अंतिम 11 में मौका देना चाहिए था। दरअसल ये दोनों ही बल्लेबाज मुसीबत के समय टीम के लिए कई दफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

ऐसे में अगर शुरूआती ओवर के दौरान अगर केएल राहुल या फिर विराट कोहली में से किसी एक को कप्तान रोहित शर्मा खेलाते तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और होता।

3. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला रहा गलत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता देना भारत को भारी पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और 20 ओवर में 227 रन ठोक डाले।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड