Placeholder canvas

IND vs ENG: 3 क्रिकेटर, जो इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत के लिए साबित हो सकते हैं तुरूप का इक्का

भारत इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने को तैयार है। भारत 5 मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। पांचवा टेस्ट मैच कोविड के कारण स्थगित हो गया था। जिसके बाद अब दुबारा री शेड्यूल किया गया है। भारतीय टीम आगामी मैच के लिए इंग्लैंड में मौजूद है, जहां पर मेजबान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच कल, 1 जुलाई को खेला जाना है।

आज हम बात करेंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ी की, जो इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में निभा सकते हैं अहम भूमिका :

विराट कोहली

images 11 6

विराट कोहली का बल्ला काफी समय से शांत है। हर क्रिकेट प्रेमी को उनके शतक का इंतजार है। उम्मीद है कि इस बार किंग कोहली टीम की अहम कड़ी साबित हो सकते है।

विराट को वैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैचों में 43 की ऊपर की औसत से 1960 रन बनाए है। जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।

2. जसप्रीत बुमराह

images 14 4

यॉर्कर स्पेशलिस्ट ने कुछ समय में ही टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है। उनके नाम 29 टेस्ट मैच में 123 विकेट है। इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके आंकड़े काफी अच्छे है। उन्होंने 9 टेस्ट में 36 विकेट लिए है जिसमें 2 पांच विकेट हॉल शामिल हैं।

इंग्लैंड की सरजमीं पर भी उनको गेंदबाजी बहुत रास आती है। 8 टेस्ट मैच में उनके नाम इंग्लैंड में 32 विकेट है। जसप्रीत भी भारत की जीत में अहम योगदान दे सकते है।

3. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

images 12 5

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोटिल होने से पहले भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों से काफी रन बनाए है। इस साल उनकी एक टेस्ट सेंचुरी भी आई है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली। ऐसे में उम्मीद है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शानदार वापसी करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज करेंगे।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम 59 मैच में 2396 रन और 242 विकेट है। जिसमें 10 पांच विकेट हॉल और एक 10 विकेट हॉल शामिल है। जडेजा भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे