Placeholder canvas

सीरीज हार के साथ भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा समेत ये तीन धुरंधर प्लेयर हुए तीसरे वनडे से बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं। वहीं अभी सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। जिसकी जानकारी खुद राहुल द्रविड़ ने दी है। बता दे की भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 7 दिसंबर को खेला गया था।

जिसके दौरान यह तीनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे  वहीं इस मैच में भारतीय टीम को 5 रनों से हार मिली। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 2 मैच के बाद बांग्लादेश इस सीरीज में 2-0 से आगे है।

टीम इंडिया से रोहित शर्मा, कुलदीप, दीपक चाहर लौटेंगे मुंबई

सीरीज का तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाना है इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने जानकारी दी है कि निश्चित तौर पर कुलदीप, दीपक और रोहित शर्मा अगला मैच नहीं खेल पाएंगे और कुलदीप और दीपक इस सीरीज से  बाहर हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम

कोच ने आगे कहा कि तीनों खिलाड़ी वापस मुंबई जाएंगे तथा उनकी मेडिकल टीम उनकी जांच करेंगे इसके बाद ही पता चलेगा कि वह टेस्ट सीरीज के खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि इतना स्पस्ट है की की इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच यह तीनों खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे।

बाएं हाथ के अंगूठे में लगी थी चोट

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश पारी के दौरान दूसरे मैच में रोहित शर्मा को यह चोट लगी थी। यह ओवर टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कर रहे थे।

वही रोहित शर्मा दूसरी स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। जिसके बाद मोहम्मद सिराज के ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच आया। जिसे रोहित पकड़ नहीं सके और इस दौरान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे से खून निकलने लगा।

चोट के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बीसीसीआई के मेडिकल टीम रोहित शर्मा की चोट का आकलन कर रही है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और स्कैन किया गया दीपक चाहर को भी हैमस्ट्रिंग की परेशानी है। दूसरे वनडे मैच में दीपक चाहर केवल 3 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। वही कुलदीन सेन भी बैक समस्या से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम