समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह
समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह

3 जनवरी से श्रीलंका टीम इंडिया के खिलाफ टी20I सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की टीम की घोषणा कर दी हैं। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है वहीं उपकप्तान सूर्यकुमार यादव है।

उम्मीद है कि इसी के साथ टी 20I में हार्दिक को अब पूर्णकालिक कप्तान बना दिया जाएगा। टीम इंडिया में कुछ नाम काफी चौकाने वाले हैं। सेलेक्टर्स द्वारा इन तीन खिलाड़ियों को मौका देना समझ से परे हैं।

1. अक्षर पटेल

यूं तो अक्षर पटेल एक अच्छे ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। पर वह पिछले कुछ समय से भारत के लिए हर मैच खेल रहे है। ऐसे में टीम को उनके बदले एक फुल टाइम स्पिनर को टीम में रखने की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा रहा तबाही, अब UP के इस खिलाड़ी को मिला बड़ा इनाम, भारतीय टीम में हुआ चयन

उनकी जगह कुलदीप यादव एक बेहतर विकल्प हो सकते थे। वैसे भी रविंद्र जडेजा की वापसी के बाद शायद ही अक्षर को टीम में ज्यादा मौके मिले। ऐसे में टीम द्वारा टीम में एक फुल टाइम स्पिनर को ज्यादा मौके देने चाहिए।

2. दीपक हुड्डा

यूं तो दीपक हुड्डा ने इस साल टी20I में शतक लगाया था। पर वह उसके बाद कुछ खास नहीं कर पाए है। साथ ही वह एक ऑल राउंडर है पर टीम उन्हें बतौर बल्लेबाज खिलाती है।

ऐसे में फिलहाल टीम के पास उनसे कई बेहतर विकल्प मौजूद थे। नारायण जगदीशन या पृथ्वी शॉ को उनके बदले जगह दी जा सकती थी।

3. उमरान मलिक

मलिक 50 ओवर मैच में तो काफी कारगर साबित हुए है। पर अभी तक टी20I में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं है। एक तो उनकी गेंद की गति इतनी तेज है अगर वह थोड़े भी लाइन से इधर उधर होते है तो उनकी गेंद पर खूब रन बनते हैं।

टी 20I में मालिक की इकोनॉमी 12.44 है। ऐसे में उनके बदले किसी अनुभवी खिलाड़ी जैसे मोहम्मद सिराज को टीम में रखा जा सकता था। अब देखना होगा कि टीम में मलिक को जगह देना कही टीम पर काफी भारी न पड़ जाए।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, जानिए किसे मिला मौका