Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला

बीते शाम बीसीसीआई द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपडेटेड टीम की लिस्ट जारी को गई। टीम में रविंद्र जडेजा और यश दयाल के बदले शहबाज अहमद और कुलदीप सेन को जोड़ा गया।

टीम में जहां एक भी फुल टाइम स्पिनर नहीं है। वहीं कुछ नाम की गेर मौजूदगी कई तरह के सवाल उठाती हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों को मौका न मिलना समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम।

1. सूर्यकुमार यादव

इस वनडे सीरीज में जहां कई दिग्गजों की वापसी हुई है। वहीं सूर्यकुमार को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। साथ ही ऐसा करने के पीछे बीसीसीआई द्वारा कोई कारण भी नहीं दिया गया है। सूर्यकुमार हाल में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे है ऐसे में उनको टीम में मौका न देना समझ से परे हैं।

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना रहे फ्लाॅप, फिर कप्तान ने उठाया बीड़ा, अबू धाबी T10 लीग में अकेले दम पर दिला दी अपनी टीम जीत

2. कुलदीप यादव

कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज में तो जगह मिली है पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम से उन्हें बाहर रखा गया है। इतना ही नहीं टीम में युजवेंद्र चहल भी नहीं है।

ऐसे में टीम सलेक्शन में कई तरह के सवाल उठते है कि बिना किसी फुल टाइम रिस्ट स्पिनर के ये कैसा टीम स्क्वाड है। समझा जा सकता है कि युजवेंद्र को आराम दिया गया हो पर ऐसे में कुलदीप को तो टीम में जगह मिलनी ही चाहिए थी।

3. संजू सैमसन

संजू को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब उम्मीद है की शिखर धवन की कप्तानी में उन्हें ओडीआई में मौका मिले। संजू सैमसन हमेशा से ही क्रिकेट के इन दोनों फॉर्मेट में अच्छा करते आए है बावजूद इसके उन्हें टीम मैनेजमेंट बार बार नजरंदाज कर रही हैं।

इसका जीता जागता सबूत है बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज में उनके नाम का न होना। ऐसे में बस ये ही विचार मन में आता है कि संजू को ऐसा क्या करना होगा कि उन्हें लगातार मौके मिले।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला सुरेश रैना जैसा 3D प्लेयर, अकेले दम पर मैच पलटने की है क्षमता