Placeholder canvas

3 खिलाड़ी, जिनका भारतीय टीम में शायद ही दोबारा वापसी हो, लेकिन फिर भी नहीं ले रहे संन्यास

भारतीय टीम के तीन ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें आप शायद दोबारा राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर वापसी करने का मौका मिले मगर वह इस उम्मीद में संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं कि उन्हें दोबारा भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है।

भारतीय टीम में मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में इन तीन क्रिकेटरों का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो चुका है मगर फिर भी वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते हैं। आइए जानते हैं हम उन्हें तीन क्रिकेटरों के बारे में इस आर्टिकल के जरिए आगे…

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को भारत की टेस्ट टीम में जगह बतौर विकेटकीपर मिली थी।

भारतीय टीमत के लिए रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग तो शानदार करते रहे हैं लेकिन इन्होंने बल्ले से टीम इंडिया को निराश किया। ऐसे में भारत की राष्ट्रीय टीम में धीरे-धीरे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह पक्की हुई तो रिद्धिमान साहा को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।

रिद्धिमान साहा को इसी साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। रिद्धिमान साहा ने अपने पूरे अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट मुकाबले खेलकर 1353 रन बनाए हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं।

करुण नायर (Karun Nayar)

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर( Karun Nayar) को अब राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर है। फिर भी यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की मूड में नहीं है। इस खिलाड़ी की उम्र 31 साल की हो चुकी है।

उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी। लिए छह टेस्ट मुकाबले खेलकर 374 रन बनाए हैं।

मुरली विजय (Murali Vijay)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) को अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के लिए साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलने को मिला था। सीरीज के बाद इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

मगर फिर भी इस क्रिकेटर ने भारत की स्क्वायड में दोबारा शामिल होने की आस नहीं छोड़ी है। मुरली विजय ने भारत के लिए एक्सेस टेस्ट मुकाबले खेलकर 3982 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें :कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज, टीम इंडिया में नंबर-6 पर मचाता था धमाल, अब 29 साल में ही खत्म हो सकता है करियर