Placeholder canvas

5 गलतियां जो बनी टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने का कारण, आखिरी सबसे अहम

अफगानों की हार ने भारत के इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया है। भारत अब आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। नामीबिया के खिलाफ उनके मैच के परिणाम से उन्हें अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने में कोई मदद नहीं मिलेगी।

टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने के पांच बड़े कारण-

अनफिट हार्दिक

images 2021 11 07T204846.895
इंग्लैंड के दौरे के दौरान भारत की प्लेइंग 11 काफी अच्छी नज़र आ रही थी। आईपीएल में भी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक के अनफिट होने के बावजूद उनको टीम में रखना टीम को काफी भारी पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक एक बल्लेबाज की रूप में उतरे जिसके परिणाम स्वरूप भारत को केवल 5 गेंदबाजों के साथ उतारना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम एक भी विकेट नहीं ले पायी।

ये भी पढ़े- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो

बड़े मैचों में टॉप आर्डर का फ्लॉप होना

images 2021 11 07T204859.260
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। पाकिस्तान के खिलाफ राहुल और रोहित तो तीन ओवरों के अंदर पवेलियन लौट गए। परिणामस्वरूप रोहित को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नंबर 3 में बल्लेबाजी करने भेजा गया। ये समीकरण भी भारत के पक्ष में नहीं गया।

स्पिनरों के चयन में गलती

download 9 1
टीम में न तो चहल को जगह दी गई और न ही कुलदीप यादव को जिसके चलते टीम को एक अच्छे विकेट टेकिंग स्पिनर की कमी बहित खली। चहल की जगह टीम में चाहर को रखा गया। जिनको किसी भी मैच में प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया।

ये भी पढ़ें- विराट-रोहित ने स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर दिया सरप्राइज, ऐसे था पूरी टीम का रिएक्शन

बड़े मैचों में टॉस न जीत पाना

images 2021 11 07T204959.545
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस न जीत पाना भारत के खिलाफ गया। दुबई जैसी जगह में डे नाईट मैच में हमेशा ओंस की दिक्कत रहती है जिस कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है। टॉस हारने के चलते दोनों मैचों में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और दुसरी टीम ने आसानी से स्कोर चेज़ कर लिया।

बायो बब्बल

images 2021 11 07T205016.244
इंडिया ने हाल के दिनों में बायो बब्बल में रह कर लगातार मैच खेले। पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज फिर आईपीएल और उसके सीधे बाद विश्व कप। बायो बबल की वजह से मानसिक तनाव और थकान भी इंडिया टीम के हर का कारण बनी

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया