Placeholder canvas

तैयार हो रहा इरफान पठान जैसा खतरनाक गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा रहा कहर, झटक लिए 8 विकेट

रणजी ट्रॉफी: जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के खिलाफ गेंद से कहर मचाया। दोनों तरफ गेंद को स्विंग करने वाले गेंदबाज जयदेव ने रणजी में सौराष्ट्र के लिए पहला ओवर डालते हुए हैट्रिक हासिल की। वो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए है।

इरफान पठान से हो रही हैं तुलना, पहले ही ओवर में ले डाली हैट्रिक

तबसे उनकी तुलना इरफान पठान से की जा रही है। इरफान को भी उनकी स्विंग के लिए जाना जाता था। इरफान ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में हैट्रिक ले इतिहास रचा था। वह विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : पहले टी20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास तो शिवम मावी ने किया कमाल

इरफान पठान ने भारत के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर तीनों प्रारूपों में मिलाकर कुल 173 मैच खेले है। जिसमें वह शानदार रहे है और उनके नाम इन मैच में कुल 301 विकेट है।

अब जयदेव ने भी उन्ही की तरह रणजी ट्रॉफी में ये उपलब्धि हासिल की। जयदेव ने पहले ओवर के बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और वह दूसरे ही ओवर में पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहें। उन्होंने अभी तक इस मैच में कुल 8 विकेट ले लिए है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन है जयदेव उनादकट के आंकड़े, एक बार फिर भारतीय टीम में कर सकते है अपनी जगह पक्की

जयदेव को डोमेस्टिक क्रिकेट का लेजेंड माना जाता हैं। अपने कैरियर में वह केवल 97 फर्स्ट क्लास मैच में 356 विकेट ले चुके है। इसमें 20 पांच विकेट जबकि 18 चार विकेट हॉल शामिल है।

इतना ही नहीं 116 लिस्ट A मैच में उनके नाम 168 विकेट है। जिसमें दो पांच विकेट और 6 चार विकेट हॉल शामिल हैं। जयदेव भारत के लिए क्रिकेट एक तीनों प्रारूपों में खेल चुके है। उनके प्रदर्शन को देख कर लग रहा है कि वह एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम में खासकर टेस्ट में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: अंतिम 6 गेंद का रोमांच, जब अक्षर पटेल ने श्रीलंका से छीना मैच और टीम इंडिया को दिला दी शानदार जीत