Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने चुनी साल 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, विराट कोहली को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने साल 2021 की अपनी बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। यह टीम उन्होंने साल 2021 में विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार की है। गौर करने वाली बात यह है कि आकाश चोपड़ा ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में चार इंडियन प्लेयर को शामिल किया है। लेकिन कोहली उनकी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। विराट कोहली के साथ-साथ आकाश चोपड़ा ने किसी भी कंगारू खिलाड़ी को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। आकाश चोपड़ा ने 5 देशों के खिलाड़ियों को मिलाकर टेस्ट फॉरमैट की प्लेइंग इलेवन तैयार की है।

इन देशों के खिलाड़ियों को किया है शामिल

kane white jersy..1

चौंकाने वाली बात यह है कि आकाश चोपड़ा ने कंगारू खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के किसी भी एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के 2, न्यूजीलैंड के 2, पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के 1 खिलाड़ी को अपनी इस टेस्ट टीम में जगह दी है। क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी टेस्ट प्लेइंग इलेवन का कप्तान न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन को बनाया है।

कुछ ऐसी है आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन

joe root

आकाश चोपड़ा ने अपनी टेस्ट प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज का भार टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के कंधों पर डाला है। जबकि उन्होंने नंबर 3 पर बैटिंग के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जगह दी है। वहीं, नंबर 4 पर उन्होंने केन विलियमसन को बल्लेबाजी का मौका दिया है। इसके अलावा केन विलियमसन को उन्होंने टीम की अगुवाई करने का भी जिम्मा दिया है। दूसरी तरफ नंबर पांच पर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के फवाद आलम को रखा है।

ऋषभ पंत होंगे आकाश की टीम के विकेटकीपर

RISHABH PANT

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के विकेटकीपर के रूप में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जमिसन को ऑलराउंडर जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल को स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा है।

तो वहीं उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के अलावा जेम्स एंडरसन को भी अपनी टीम में जगह दी है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अभ्यास के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा