Placeholder canvas

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से शुरू हो रही पांच मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी टीम का चयन किया है।

उनके द्वारा चुनी गई भारतीय टीम में विस्फोटक फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को जगह नहीं मिली है । नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर (Shreyash Iyer) को रखा है।

कुलदीप यादव की लंबे अरसे बाद हुई टीम में वापसी

kuldeep yadav ..3टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे से खेला जाना है। पहले टी-20 मुकाबले से रोहित शर्मा,ऋषभ पन्त, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं। दूसरी तरफ मौजूदा समय में फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या भी टीम में लौट रहे हैं।

ये करेंगे पारी की शुरुआत

rishabh rohit

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने जो अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। उसकी पारी की शुरुआत का जिम्मा रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत के कंधों पर डाला है। जबकि दीपक हुड्डा को जगह नहीं मिली है उन्होंने हाल ही में शतक बनाया था। आकाश चोपड़ा का ऐसा मानना है कि टीम मैनेजमेंट पहले टी-20 मुकाबले के लिए दीपक हुड्डा को टीम में शामिल नहीं करेगा।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को किया टीम में शामिल

surya k

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक के साथ सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में जगह देना उचित समझा है। रवींद्र जडेजा का चयन उन्होंने फिटनेस के आधार पर किया है।

अगर जडेजा फिट रहते हैं तो उन्हें शामिल किया जाएगा। दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को भी अंतिम 11 में जगह दी हैं। कुलदीप यादव लंबे अरसे बाद वापसी करने में कामयाब रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

पहले टी-20 मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक सलाह ने बदल दी मुंबई के इस बल्लेबाज की जिंदगी