Placeholder canvas

IND vs NZ: पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा 25 नवंबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने तीन स्पिनर गेंदबाजों के अलावा दो तेज गेंदबाजों को भी जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए श्रेयस अय्यर को भी चुना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा है। आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने जो टीम चुनी है पहले राहुल शामिल थे मगर इंजरी के चलते राहुल पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसी में मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल को चुना है।

नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे पुजारा

Cheteshwar Pujara of India leaves the field

कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए 3 नंबर पर बैटिंग करने के लिए आकाश चोपड़ा ने चेतेश्वर पुजारा को जगह दी है। अपनी टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को चुना है। वही नंबर 5 के लिए श्रेयस अय्यर को उपयुक्त बताया है। ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर को कल का मुकाबला खेलने को मिलता है तो यह उनका डेब्यू मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा- राहुल द्रविड़ की जोड़ी टीम इंडिया के लिए कोहली-शास्त्री से बेहतर क्यों? ये रही 3 वजह

ये हैं टीम इंडिया के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज

sreyas ayer..2

श्रेयस अय्यर के बाद टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्होंने रविंद्र जडेजा को चुना है। और इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। आठ नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने आर अश्विन और 9 नंबर बैटिंग के लिए अक्षर पटेल को जगह दी है।

टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि कानपुर की पिच पर टीम को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना पड़ेगा। ऐसे में उन्होंने टीम में तीन स्पिनरों को जगह दी है। जबकि दो तेज गेंदबाज भी शामिल की हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो आकाश चोपड़ा ने उमेश यादव और सिराज को बतौर तेज गेंदबाज टीम में रखा है।

कानपुर टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन

टीम :    मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ओपनिंग में दिखेगा बड़ा बदलाव