Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग 11, एमएस धोनी को बनाया कप्तान; देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल 2022 का आगाज 26 मार्च से होना है। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित T20 लीग मानी जाने वाली आईपीएल को लेकर रोमांच आने की भरपूर उम्मीद है और इस टूर्नामेंट को लेकर दुनियाभर के आईपीएल फाइनल उत्साहित नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कुछ समय पहले आईपीएल की अपनी फेवरेट ऑल टाइम चुनी है।

इस पूर्व क्रिकेटर ने Chennai super Kings के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपनी ऑल टाइम फेवरेट आईपीएल टीम का कप्तान चुना है। MS Dhoni आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने अपनी अगुवाई में CSK को चैंपियन बनाया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे ये 2 दिग्गज

1 44इस पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट आईपीएल टीम की सलामी जोड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और भारत के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना है।

जबकि नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने Royal Challengers Bangalore के पूर्व कप्तान Virat Kohli को उपयुक्त बताया है। इसके अलावा उन्होंने नंबर चार पर इस बार के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे Suresh Raina को जगह दी है।

नंबर 7 के लिए हरभजन को चुनकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सबको चौंकाया

bhajji at pदरअसल, सुरेश रैना (Suresh Raina) अबकी बार के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे ऐसे में वह मैदान पर नहीं नजर आएंगे। मगर कहा ऐसा भी जा रहा है कि सुरेश रैना आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को नंबर 7 बैटिंग के लिए टीम में जगह दी है। हरभजन पर नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भरोसा जताकर आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट जगत के दिग्गजों को हैरान किया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट आईपीएल टीम में 3 पेसरों और दो स्पिनरों को जगह दी है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ऑल टाइम फेवरेट टीम :

2 91

डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स), रोहित शर्मा (Mumbai Indians), विराट कोहली (Royal Challengers Bangalore), सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एम एस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), हरभजन सिंह, सुनील नारायण (KKR), जसप्रीत बुमराह (Mumbai Indians), लसिथ मलिंगा (MI) और भुवनेश्वर कुमार (Sunrisers Hyderabad)।