Placeholder canvas

एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में भी नहीं दिखाई देंगे

दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2018 में क्रिकेट खेला था इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 69 और दूसरी इनिंग में 6 रन बनाकर आउट हुए थे। एबी डी विलियर्स अब आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

आग इतनी तेज नहीं जल रही है….

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने ट्विटर पर अपने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा, “यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने बड़े भाइयों के साथ घर के पिछवाड़े में खेलना शुरू करने से लेकर अब तक मैंने इसे बेलगाम उत्साह से खेला और खूब लुत्फ उठाया। अब, 37 साल की उम्र में, अब वह आग इतनी तेज नहीं जल रही है।”

यही वास्तविकता है जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए

ट्विटर के अलावा एबी डिविलियर्स ने फेसबुक पोस्ट के जरिए भी अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘यही वास्तविकता है जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए। भले ही यह अचानक लग सकता है, इसीलिए मैं आज यह घोषणा कर रहा हूं। मेरे पास मेरा समय है। क्रिकेट मुझ पर असाधारण रूप से दयालु रहा है। चाहे टाइटंस या प्रोटियाज, या आरसीबी, या दुनिया भर में किसी के लिए भी खेला हूं, खेल ने मुझे अकल्पित अनुभव और अवसर दिए हैं, और मैं हमेशा आभारी रहूंगा।’

थैंक यू आल ..

एबी डी विलियर्स नहीं क्रिकेट जगत की तमाम लोगों को अपनी इस पोस्ट में शुक्रिया कहते हुए लिखा,
मैं टीम के हर साथी, हर प्रतिद्वंद्वी, हर कोच, हर फिजियो और हर स्टाफ सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने मेरे साथ साथ उस रास्ते पर यात्रा की है। दक्षिण अफ्रीका में, भारत में, जहां भी मैंने खेला है, वहां मुझे मिले समर्थन से मैं कृतार्थ हूं।’

अंत में उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता है कि मेरे परिवार- मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरी पत्नी डेनियल और मेरे बच्चों के बलिदान के बिना कुछ भी संभव नहीं था। मैं हमारे जीवन के अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं। अब मैं वास्तव में उन्हें पहले रख सकता हूं।’

आरसीबी का इमोशनल पोस्ट

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले एबी डिविलियर्स अब आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अब तक 184 मुकाबले खेल कर 39 पॉइंट 71 की एवरेज से 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 के आसपास रहा है। जबकि इन मुकाबलों के दौरान उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक भी जड़ें हैं। एबीडी विलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनकी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एक युग का अंत। तुम्हारी तरह कोई नहीं है एबी। हम तुम्हें आरसीबी में बहुत याद करेंगे। तुमने जो टीम के लिए, फैंस के लिए किया, उसके लिए प्यार। हैप्पी रिटायरमेंट लीजेंड।’

यह है डिविलियर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर

एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका में साल 1984 में जन्मे में एबी डिविलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स थे
एबी डिविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 114 टेस्ट मैच खेल कर 8765 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 54. 5 का रहा है।। जबकि उनका बैटिंग एवरेज 50. 7 कर रहा है। एबी डिविलियर्स ने 228 वनडे मुकाबले खेल कर 9577 बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- T-20 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले 12 करोड़, मगर आईपीएल में हारने वाली टीम से नही जा पाए आगे

इन मुकाबलों के दौरान उनका बैटिंग एवरेज 53.5 और स्ट्राइक 101.1 का रहा है। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 78 T20 इंटरनेशनल मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलें हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 135. 2 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए हैं। जबकि उनका बैटिंग एवरेज 26.1 का रहा है।