Placeholder canvas

125 के स्ट्राइक से ठोके रन, 25 शतक जड़कर मचाया धमाल, अब रोहित शर्मा की जगह मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

रोहित शर्मा: टीम इंडिया इन दोनों बांग्लादेश की सरजमी पर वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेली जाएगी।

दूसरे वनडे के दौरान अंगुली की चोट के कारण टीम से बाहर होने वाले रोहित शर्मा का अब टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम के लिए उपलब्ध होना संदिग्ध माना जा रहा है।

अगर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है। अगर बात करें अभिमन्यु ईश्वरन की तो वह मौजूदा समय में बांग्लादेश की सरजमीं पर भारत ए के साथ हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं अभिमन्यु

आपको बताते चलें कि अभिमन्यु ईश्वरन मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ आधिकारिक टेस्ट मुकाबले में 1 शतक निकला था। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। और भी मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ए के कप्तान है।

मान लीजिए कि अगर रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से भी बाहर होते हैं तो अभिमन्यु को भारत के लिए पारी की शुरुआत का मौका मिल सकता है। टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेलना है जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा।

अब तक बना चुके हैं इतने रन

अभिमन्यु ईश्वरन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 77 मुकाबले खेलकर 44 की औसत से 5 420 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने लिस्ट ए के कुल 78 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उनके बल्ले से 46 की शानदार औसत के साथ 3376 रन आए हैं।

बात अगर करें टी20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने अब तक 28 टी-20 मुकाबले खेलकर 121 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 728 रन बनाए हैं। अभिमन्यु ईश्वरन अब तक कुल 25 शतक भी लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें :बांग्लादेश में अभिमन्यु ईश्वरन ने बल्ले से मचाया कहर, ठोक दिया शानदार शतक, चेतेश्वर पुजारा का भी दिखा कमाल