Placeholder canvas

अबूधाबी टी10 लीग में दिखा धमाल, अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 248 के स्ट्राइक से ठोके 87 रन और दिला दी जीत

अबूधाबी टी10 लीग मैच में 30 नवंबर को शेक जैद सैटेडियम में फिर एक धमाकादेर मैच देखने को मिला। जहां नॉर्दर्न वॉरियर्स और न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम आमने सामने थी।

नॉर्दर्न वॉरियर्स के कप्तान रोवमान पॉवेल ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 143 के विशाल स्कोर के बावजूद उनकी टीम को 5 विकेट से हार का सामान करना पड़ा।

पॉवेल ने लगाया अर्धशतक, उस्मान खान ने भी खेली अच्छी पारी

अबूधाबी टी10 लीग में नॉर्दर्न वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान खान और कप्तान पॉवेल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते केवल 10 ओवर में बोर्ड पर 143 रन लगा दिए।

पॉवेल ने जहां 19 गेंदों पर 54 रन बनाए। वही उस्मान ने 25 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। ऐसा लग रहा था कि अब ये मैच पूरी तरह से नॉर्दर्न वारियर्स के हाथों में है। पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और खासकर इयोन मोर्गन की कोई और ही मंशा थी। उन्होंने लाजवाब पारी से विपक्षी टीम का कोई दांव नहीं चलने दिया।

ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज से पहले आयी बुरी खबर, चोट के कारण पहले मुकाबले से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर

इयोन मोर्गन ने अकेले दम पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को दिलाई जीत, आखिरी गेंद पर लगाया चौका (अबूधाबी टी10 लीग)

बल्लेबाजी करने आई स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले ही गेंद पर अपने ओपनर ए डी एस फ्लेचर का विकेट गवां दिया। आयरलैंड के महान बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग भी कुछ खास नहीं कर पाए। पर उसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन की पारी अविश्वसनीय रही।

उन्होंने केवल 35 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके अलावा उनके टीम का और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। यहां तक की कप्तान केरोन पोलार्ड तो शून्य पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई।

आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए चार रन की आवश्यकता थी। मोर्गन ने जुनैद सिद्दकी की गेंद पर लॉफ्टेड स्वीप मार कर मैच अपने नाम किया। मोर्गन ने इस मैच में 248 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11