Placeholder canvas

लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

एक समय था जब भारत के पास युवराज सिंह जैसा एक धाकड़ बल्लेबाज था। एक ऐसा बल्लेबाज जिसने भारत के लिए न जाने कितने मैच फिनिश किए हैं। ऊपरी क्रम आउट हो जाने के बाद भी भारत को ये भरोसा रहता था कि युवराज के होते चिंता की बात नहीं है। काफी समय से भारत को एक ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस हो रही थी।

टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अपने दम पर मैच बदलने का रखता है दमखम

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जबसे चोट से अपनी वापसी की है टीम इंडिया को युवराज सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज की चिंता काफी हद तक दूर हो गई हैं। युवराज सिंह के तरह से ही हार्दिक पांड्या न केवल बल्ले से कमाल कर रहें है बल्कि गेंदबाजी में भी युवराज जैसा ही कमाल कर रहें हैं।

उन्होंने हाल में ही वन डे और टी 20I में युवराज के उस रिकॉर्ड की बराबरी की जहां उन्होंने एक ही मैच में अर्धशतक और चार विकेट लिए। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ओडीआई में टी 20I में एक एक मैच अपने ही दम पर टीम को जितवाया है।

2022 रहा है उनके लिए बेहतरीन, भारत की ऑल राउंडर की कमी हुई पूरी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभी तक भारत के लिए 66 ODI खेले है जिनमें उनके नाम 1386 रन है और 63 विकेट हैं। वहीं टी20I में उनके नाम 63 मैच में 770 रन हैं और 48 विकेट हैं। 2022 की बात करे तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ओडीआई में दो पारियों में 100 रन बनाए है साथ ही 6 विकेट लिए है।

वहीं इस साल टी20I की बात करे तो Hardik Pandya ने 9 मैच में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं। ये आंकड़े बताते है कि किस तरह हार्दिक ने खुद को साबित किया है और भारत की टीम के युवराज की कमी पूरी की है। फिलहाल भारत के ऑल राउंडर की कमी उन्होंने पूरी कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- Video: आखिरी ओवर में छक्का जड़ अक्षर पटेल ने दिलाई जीत, तोड़ दिया धोनी का 17 साल पुराना रिकाॅर्ड