Placeholder canvas

IND vs ENG: बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया का गेंदबाजी में भी कमाल, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

IND vs ENG: एजबेस्टन में चल रहे पांचवे टेस्ट के दो दिन के खेल के बाद भारतीय टीम की स्थिति इंग्लैंड के मुकाबले मजबूत हो गयी है। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाये थे। भारत के पास अभी भी पहली पारी के आधार पर 332 रनों की बढ़त है। मैच के दूसरे दिन लगातार बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 38.5 ओवर का ही खेल हो सका।

भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती विकेट झटके। उन्होंने पहले एलेक्स लीस को 6 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। दूसरे सत्र में जैक क्रॉली (9) और ओली पोप (10) को बुमराह ने अपने तीसरे और छठे ओवर में पवेलियन भेजा।

bumrah

क्रॉली का कैच शुभमन गिल, जबकि पोप का कैच श्रेयस अय्यर ने लपका। आखिरी सत्र में दिन का सबसे अहम विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। उन्होंने शानदार लय में चल रहे पूर्व कप्तान जो रूट की 67 गेंद में 31 रन की पारी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर खत्म किया।

इसके बाद मोहम्मद शमी ने एक छोर से लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए जैक लीच का विकेट चटकाया। शमी की गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप में लीच का कैच टपका दिया, लेकिन अगले ओवर इस गेंदबाज ने उन्हें खाता खोले बगैर पंत के हाथों कैच आउट करवाया। क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स के साथ जॉनी बेयरस्टो टिके हैं।

3 6

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में रिकॉर्ड 29 रन निकाले, जबकि छह अतिरिक्त समेत उस ओवर में कुल 35 रन बने। बतौर कप्तान अपने पहले मैच में बुमराह ने टेस्ट मैच के एक ओवर में सर्वाधिक 28 रन बनाने का ब्रायन लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी शतक जड़ा। सुबह जडेजा ने संभल कर दिन की शुरूआत करते हुए अपना तीसरा शतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके जड़े। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये। एंडरसन ने टेस्ट पारी में 32वीं बार पांच या अधिक विकेट चटाकाये। इस दौरान ब्रॉड ने 550 टेस्ट विकेट पूरे किये।

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने किया कमाल तो जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, दूसरे दिन बने कुल 10 बड़े रिकाॅर्ड