Placeholder canvas

IPL 2021: चेन्नई और दिल्ली के बाद प्लेऑफ में कौन सी दो टीम बना सकती है जगह, समझें पूरा गणित

चेन्नई सुपर किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। दरअसल, शुक्रवार को पंजाब किंग्स की कोलकाता नाइटराइडर्स पर जीत के बाद दिल्ली आईपीएल 14 में प्लेऑफ मे पहुंचने वाली दूसरी टीम है। वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कौन सी दो और टीमें हैं, जो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

जानकारी के अनुसार, केकेआर को हराकर पंजाब किंग्स आईपीएल 14 की प्वॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसी के साथ ये लड़ाई प्लेऑफ चौथे स्थान के लिए है। इसके लिए अभी 4 दावेदार मैदान में है।

ipl

सबसे पहले मुंबई इंडियंस सभी 3 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है। पंजाब किंग्स को बचे दोनों मैच जीतने के साथ ये उम्मीद करेगा कि केकेआर और मुंबई इंडियंस एक-एक मैच हारे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है। लेकिन अगर वो अपने बाकी तीनों मुकाबले जीतता है तो ये टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

वहीं आरसीबी आईपीएल 14 में अभी तक 11 मैचों में 7 मैच जीत चुका है। 14 प्वॉइंट के साथ वो प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। अपने बचे हुए 3 मैचों में वो अगर एक मैच भी जीतता है तो वो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगा।

इसी के साथ केकेआर को अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी कि मुंबई और पंजाब अपने बाकी मैच ना जीतें। अगर मुंबई अपने सभी 3 मैच जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और केकेआर बाहर हो जाएगी।